दल्लेगांव पंचायत आज भी विकास से कोसों दूर
किशनगंज नेपाल सीमा से सटे ठाकुरगंज का दल्लेगांव पंचायत में भी लोग बुनियादी सुविधाओं की आस लगाए हैं। स्थिति यह है कि इस गांव में जाने के लिए मेची और डोहना नदी पर बने चचरी पुल का सहारा आज भी लेना पड़ता है।
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव