गरीब व निसहायों की करें मदद : डॉ. तारा श्वेता
किशनगंज। गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षा प्रदान करना व उनकी शादी करवाना यह एक बहुत ही पुनीत कार्य है। इसके लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है। यह बातें डाक्टर तारा श्वेता आर्या ने प्रखंड के गौरामनी में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि यह फाउंडेशन गरीब बच्चों के बीच तालीम के साथ उनके शादी विवाह का भी खर्च उठाएगी। जिससे गांव समाज में एक बेहतर माहौल बनेगा। इस पुनीत कार्य में हम सभी को सहयोग करने की जरूरत है। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष मौलाना रकीबुल कादरी नन्हे सरकार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
स्रोत-Jagran