कृषक भी खेत खलिहानों में करें पौधारोपण : डीएओ
किशनगंज : केवीके और इफको द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को हवाई अड्डा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर के प्रशिक्षण भवन में पौधारोपण सह कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी संत लाल साहा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषकों के बीच पौधारोपण करने के महत्व से अवगत करवाना है। साथ ही अपने खेत-खलिहानों के मेड़ पर पौधारोपण कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाना है। किसानों को शपथ दिलाया गया कि प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच पौधारोपण अवश्य करें और अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी पौधारोपण करने की दिशा में प्रेरित करें। इस क्रम में बागवानी मिशन से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से किसानों को जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों के फसल में आने वाले कीट व्याधि से बचाव के लिए जैविक रसायन के उपयोग पर जोर दिए। यहां इफ्को द्वारा स्टॉल प्रदर्शनी भी लगाए गए। जहां सभी प्रकार के जैविक जैविक उत्पाद के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले दो सौ किसानों के बीच महोगनी, सागवान, यूकोलिप्टस, कदम और पपीता के कुल एक हजार पौधे वितरित किए गए। इस दौरान मुख्य रूप से जिला प्रक्षेत्र अधिकारी अमृतेष कुमार, वैज्ञानिक डॉ. नीरज प्रकाश, वैज्ञानिक डॉ. हेमंत कुमार सिंह, मो. मेराज, सुनीता कुमारी, राकेश मंडल सहित कई किसान मौजूद थे।
स्रोत-दैनिक जागरण