किशनगंज: नर्सिंग होम में मरीज की मौत पर हंगामा
शहर के कॉलेज रोड में गुरूवार की रात एक नीजि नर्सिंग होम में इलाज के बाद महिला मरीज मेहनाज की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक परिसर में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ किया। गुस्साये परिजनों ने क्लीनिक मेें रखे सामग्रियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी, एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार व सदर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद मामला शांत हुआ। मृतका के पति बहादुरगंज निवासी असलम ने बताया कि वह उनकी पत्नी के पांव में सूजन हो गया था। इसके बाद पत्नी को गुरूवार की सुबह इलाज के लिए डॉॅॅ. इकबाल के क्लीनिक में लाया गया। क्लीनिक में मरीज को इंजेक्शन दिया गया। डाक्टर ने खून व अन्य जांच लिखा। जांच के बाद मरीज को बहादुरगंज ले जाया गया। जहां देर शाम अचानक तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद दोबारा इलाज के लिए उक्त क्लीनिक लाया गया। जहां मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उग्र हो गये और क्लीनिक में तोड़फोड़ करने लगे। परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। एसडीएम ने कहा कि उक्त क्लीनिक में मरीज की मौत मामले में सिविल सर्जन व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक से जांच करवायी जा रही है।
स्रोत-हिन्दुस्तान