कई पुलिस पदाधिकारी हुए पुरस्कृत
लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने के साथ साथ रामनवमी, ईदुल-फित्र, मुहर्रम सहित अन्य पर्व त्योहार संपन्न काराने में उत्कृष्ट भूमिका निभाये जाने को लेकर एसपी कुमार आशीष ने जिले के 100 पुलिस पदाधिकारियों व कास्टेबल स्तर के पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया है। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया गया है। इससे ये आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सकेंगे। पुरस्कृत किये जाने वालो में सदर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी, सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम, इंस्पेक्टर मनीष कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजन कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, पोठिया थानाध्यक्ष महेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, दिघलबैंक थानाध्यक्ष ए एहकाम, एसआई संजय तिवारी, एसआई प्रियरंजन सिंह, तकनीकि सेल के अमरेश रमण, प्रमोद कुमार, शमसुद्दीन, रामविलास आदि को पुरस्कृ़त किया गया
स्रोत-हिन्दुस्तान