एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त कार से भारी मात्रा में शराब बरामद
किशनगंज। बहादुरगंज-ठाकुरगंज नेशनल हाइवे 327ई पर नसीमगंज चौक के समीप मंगलवार रात एक लावारिस कार से पुलिस ने भारी मात्रा मे शराब बरामद की। शराब बरामद किए जाने के दौरान कार सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त होकर खड़ी थी और मौके से चालक व वाहन सवार फरार था। आसपास के लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की रात्रि गश्ती की टीम नसीमगंज चौक पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त कार संख्या डब्ल्यूबी 77- 9654 को जब्त कर ली। तलाशी के दौरान कार से पुलिस ने भारी मात्रा मे बंगाल निर्मित शराब बरामद किया। जिसमें रॉयल स्टेज ब्रांड की 750मिली वाली 127 बोतल, ऑफिसर च्वॉइस की 180 मिली वाली 190 पाउच टेट्रा पैक शराब बरामद किए गए।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात ठाकुरगंज से आ रही टाटा इंडिका कार नसीमगंज चौक के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित मुसाफिर खाना को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मुसाफ़रि खाना का पीलर और कार दोनो क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के दौरान हुई तेज आवाज को सुनकर लोग घर से बाहर निकल कर सड़क की ओर आए। इस दौरान मौका पाकर चालक और कार सवार फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया। इस संबंध मे थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मामले मे किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जब्त कार का कागजात खंगाल रही है। शराब बरामदगी मामले में कार चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध मद्धनिषेध अधिनियम के तहत कारवाई की जाएगी।
स्रोत-दैनिक जागरण