एक ही छत के नीचे होंगे प्रखंड व अंचल के सभी ऑफिस
किशनगंज बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को प्रखंड अंतर्गत लगभग साढ़े पांच करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित सूचना एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के भवन को जनता को समर्पित किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिघलबैंक प्रखंड पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री ने आईटी भवन का लोकार्पण करने के पश्चात एक समारोह में बोलते हुए कहा कि प्रदेश के 178 प्रखंडों में इस प्रकार के भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें 101 प्रखंड में आईटी भवन तथा 77 प्रखंडों में प्रखंड परिसर के विकास, सौंदर्यीकरण तथा पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के रहने के लिए आवास का निर्माण कराया जा रहा है।
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव