मोबाइल चोरी के आरोप में पिटाई
किशनगंज
इंटर हाई स्कूल के समीप स्थित एक धार्मिक स्थल से मोबाइल चुराकर भाग रहे एक युवक की मंगलवार को लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। सदर थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया युवक इंतेखाब अंजुम बहादुरगंज का रहने वाला है। पकड़ा गया युवक धार्मिक स्थल में एक कमरे से मोबाइल चुरा कर भाग रहा था। तभी आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी। लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सीमांचल लाइव