Home किशनगंज नपं बहादुरगंज के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज

नपं बहादुरगंज के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज

0 second read
Comments Off on नपं बहादुरगंज के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज
0
969

नपं बहादुरगंज के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज

नगर पंचायत बहादुरगंज के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के रिक्त पद पर तीन अक्टूबर को चुनाव होगा।

डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हिमांशु शर्मा द्वारा अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद को प्रेक्षक और भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमिताभ गुप्ता को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है की पिछले 13 अगस्त से मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद से उक्त दोनों पद रिक्त पड़ा हुआ है। 19 सितंबर को निर्वाचन की तिथि तय की गयी थी। लेकिन लिपिकीय भुलवश पार्षदों को जारी सूचना में नगर पंचायत बहादुरगंज के स्थान पर नगर परिषद किशनगंज अंकित हो जाने से जुड़ा आपत्ति आने पर निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रिया को तकनीकी कारण से रद्द कर दिया

गया था। डीएम के प्रतिवेदन पर राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन अक्टूबर को निर्वाचन की तिथि तय की है।

निर्वाची पदाधिकारी द्वारा पूर्व में ही नप बहादुरगंज से जुड़े सभी 18 वार्ड पार्षदों को मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का निर्वाचन तीन अक्टूबर को रचना भवन किशनगंज में आयोजित होने की सूचना प्राप्त करवा दी गयी है।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…