नपं बहादुरगंज के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज
नगर पंचायत बहादुरगंज के मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के रिक्त पद पर तीन अक्टूबर को चुनाव होगा।
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हिमांशु शर्मा द्वारा अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद को प्रेक्षक और भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमिताभ गुप्ता को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। गौरतलब है की पिछले 13 अगस्त से मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद से उक्त दोनों पद रिक्त पड़ा हुआ है। 19 सितंबर को निर्वाचन की तिथि तय की गयी थी। लेकिन लिपिकीय भुलवश पार्षदों को जारी सूचना में नगर पंचायत बहादुरगंज के स्थान पर नगर परिषद किशनगंज अंकित हो जाने से जुड़ा आपत्ति आने पर निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रिया को तकनीकी कारण से रद्द कर दिया
गया था। डीएम के प्रतिवेदन पर राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन अक्टूबर को निर्वाचन की तिथि तय की है।
निर्वाची पदाधिकारी द्वारा पूर्व में ही नप बहादुरगंज से जुड़े सभी 18 वार्ड पार्षदों को मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का निर्वाचन तीन अक्टूबर को रचना भवन किशनगंज में आयोजित होने की सूचना प्राप्त करवा दी गयी है।
स्रोत-हिन्दुस्तान