सांप काटने से लड़की की मौत, विरोध में प्रदर्शन
मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह के रहनेवाली नौ वर्षीय बालिका नेहा कुमारी को सांप काट लेने के कारण उसकी मौत हो गयी। बालिका की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गये।
लगभग दो घंटे तक अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया। बाद में बीडीओ राकेश गुप्ता, थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत किया। मृत बालिका के पिता व परिजन का कहना था कि मंगलवार की शाम 6:20 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुर्गागंज पहंुचे थे। मौके पर आयुष चिकित्सक के मौजूद रहने के कारण बच्ची का इलाज नहीं हो सका। बालिका को बिना प्राथमिक जांच किये ही सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बालिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी। मौत की खबर से मामला गरमाया गया। ग्रामीणों ने अस्पताल पहंुचकर तालाबंद कर अस्पताल के सामने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान मृत बालिका के चाचा मनोज मेहता ने आरोप लगाया कि चिकित्सक बिना प्राथमिक उपचार किये ही उन्हें रेफर कर दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। उनका कहना था कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चौबीस घंटे अस्पताल में रहना चाहिए आखिर इस मौत का जिम्मेवार कौन है। मौके पर विरोध प्रदर्शन करते हुए चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. हरिनन्दन राय ने बताया कि आयुष चिकित्सक रामनाथ उपाध्याय द्वारा उसकी प्राथमिक चिकित्सा की गयी ।
गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गयी।
स्रोत-हिन्दुस्तान