पूजा में डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध : एसडीओ
कटिहार। शांति व सद्भावपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा संपन्न कराने को लेकर सदर अनुमंडलाधिकारी नीरज कुमार ने विभिन्न पूजा समिति सदस्यों के साथ नगर थाना में बैठक कर पूजा के दौरान सुरक्षा मानकों का ख्याल एवं मुख्यालय स्तर से मिले निर्देश की जानकारी देते हुए इसका अनुपालन गंभीरता से करने को कहा। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। एसडीओ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार डीजे का प्रयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि सभी डीजे संचालकों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियों को पूजा पंडालों में एवं विसर्जन के दौरान अश्लील गाना, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले गानों को नहीं बजाने को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है। इस तरह की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल, मूर्ति अधिष्ठापन एवं विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इसके लिए संबंधित थाना में आवेदन देने की अपील पूजा समितियों से की। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में आयोजन समिति सुरक्षामानकों खासकर विद्युत उपकरण का खासतौर पर ध्यान रखें। पंडाल में अग्निशामक यंत्र, बाल्टी में बालू व पानी रखने को भी कहा। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर एवं पूजा पंडाल के प्रवेश एवं निकास द्वार पर सीसी टीवी कैमरा की व्यवस्था पूजा समिति सुनिश्चित करें। प्रशासनिक स्तर से भी सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में जिले के वरीय पदाधिकारी एवं थाना का नंबर हरहाल में प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने पूजा समिति से लाइसेंस में दी गईं शर्तो का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने पर लाइसेंस धारक सहित पूजा समिति के सभी सदस्यों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पूजा समितियों के सदस्य मौजूद थे।
स्रोत-दैनिक जागरण