नो प्लास्टिक यूज नाटक का किया गया मंचन
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सोमवार को रेलवे स्काउट एंड गाइड कटिहार रेल मंडल की टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर में नो प्लास्टिक नामक नाटक का सफल मंचन किया।
नाटक में मुख्य रूप से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। लोगों को यह बताया गया है कि अपने परिसर की साफ-सफाई के लिए प्लास्टिक पर प्रतिबंध है। न तो अपने ही प्लास्टिक को यत्र तत्र फेंके और नहीं दूसरों को फेंकने दें। इसके लिए कूड़े दान का उपयोग करें। नाटक में मुख्य रूप से अजय कुमार, विकास कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, सोहेल कुमार, अंकित कमार, काजल कुमारी एवं चंचल कुमार आदि नाटक के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर स्काउट के जिला सहायक आयुक्त आलोक कुमार के निर्देशन में तथा स्काउट मास्टर निलेश कुमार के देखरेख में कलाकारों ने नाटक का सफल मंचन किया।
स्रोत-हिन्दुस्तान