Home कटिहार फलका में 6.17 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार गुप्त सूचना पर पुलिस छापेमारी कर आरोपित को किया गिरफ्तार

फलका में 6.17 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार गुप्त सूचना पर पुलिस छापेमारी कर आरोपित को किया गिरफ्तार

0 second read
Comments Off on फलका में 6.17 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार गुप्त सूचना पर पुलिस छापेमारी कर आरोपित को किया गिरफ्तार
0
15

फलका में 6.17 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस छापेमारी कर आरोपित को किया गिरफ्तार

फलका. फलका पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के मरकोसी बहियार महंत बाबा स्थान के समीप छापेमारी कर 6.17 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. अपर थानाध्यक्ष शदाब ने बताया कि सूचना मिली कि फलका मरकोसी बहियार महंत बाबा स्थान समीप एक युवक स्मैक का बिक्री करता है, जो अभी भी वही कुछ लोगों को स्मैक बिक्री कर रहा है. सूचना पर फलका पुलिस दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक पुलिस वाहन को देख भागने का प्रयास करने लगा. जिसे दलबल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा और पूछताछ किया गया.

 

पकड़ाये युवक ने अपना नाम रोहित कुमार लालिसिंघीया गांव निवासी बताया तथा अंचलाधिकारी सोमी पोद्दार के समक्ष आरोपी के तलाशी के क्रम में जेब से 6.17 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

रौतारा में पुलिस ने 104 लीटर शराब के साथ ऑटो को किया जब्त

हसनगंज. रौतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाटोला रौतारा नहर समीप 104 लीटर अंग्रेजी शराब से लदी एक ऑटो जब्त करने में रौतारा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर रात्रि वाहन गस्ती दौरान नयाटोला रौतारा नहर समीप एक ऑटो चालक पुलिस को देखकर ऑटो छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो अंधेरे का फायदा उठाकर ऑटो चालक भागने में सफल रहा. इसके बाद पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली, जिसमें भाड़ी मात्रा में तकरीबन 104 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. मौके पर पुलिस ने ऑटो को जब्त करते हुए फरार शराब तस्कर की तलाश में जुटी है. थानाध्यक्ष ने कहा गाड़ी नंबर से फरार शराब तस्कर मनोज साह पिता जयनारायण साह साकिन पीपरा थाना मुफस्सिल रानीपतरा जिला पूर्णिया के विरुद्ध शराबबंदी अधिनियम तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस फरार शराब तस्कर के विरुद्ध थाना कांड संख्या 103/2024 तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गयी है. इस अवसर पर पुलिस बल आदि मौजूद रहे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

अररिया आर एस का प्रांगण में पार्टी का दुसरा अररिया जिला सम्मेलन कामरेड प्रमोद सिंह, सावो खातुन, अनिता देवी के संयुक्त अध्यक्षता में शूरु किया गया।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम का अररिया जिला सम्मेलन के अवसर पर रैली आम सभा…