जेएनएन, कटिहार: जिले के विभिन्न थानों में मद्यनिषेध को लेकर पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान शराब नहीं पीने व दूसरे को भी नहीं पीने देने को लेकर संकल्प लिया गया।
फलका : फलका थाना और पोठिया ओपी परिसर में विभागीय निर्देश के आलोक में पुलिस कर्मियों ने शराब नहीं पीने तथा लोगों को भी शराब नहीं पीने देने का संकल्प लिया। फलका थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने थाना में पदस्थापित पदाधिकारियों सहित पुलिस बलों तथा ग्रामीण पुलिस को शपथ दिलाई। पोठिया ओपी में ओपी अध्यक्ष डा. सुनील कुमार राय ने शपथ दिलाई। कर्तव्य पर हमेशा उपस्थित रहने एवं अपने दैनिक जीवन में शराब नहीं पीने कीशपथ ली गई। साथ ही शराबबंदी कानून के लिए जो भी विधि सम्मत कार्रवाई उपेक्षित है उसे करने का प्रण लिया। मौके पर पुअनि हरिनंदन साह, शिवनंदन साह, रोहित कुमार पासवान, दयानंद पासवान, गुड्डू कुमार, मदन महतो समेत सशस्त्र बल एवं चौकीदार मौजूद थे।
लरामपुर : बलरामपुर थाना में मद्य निषेध को लेकर सरकारी निर्देश पर सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। सभी पुलिसकर्मियों ने आजीवन शराब का सेवन नहीं करने, कर्तव्य पर हमेशा उपस्थित रहने एवं अपने दैनिक जीवन में भी शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली। साथ ही शराब बंदी कानून लागू कराने के लिए जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है, उसे करने का प्रण लिया। पुलिस कर्मियों को शराब से संबंधित किसी भी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार बनने की शपथ भी दिलाई गई। थानाध्यक्ष रूपक रंजन ने यह शपथ दिलाई। इस अवसर पर अवर निरीक्षक विनोद राय, बच्चा लाल यादव, रज्जाक खान, रविद्र कुमार तिवारी, सअनि रमेश यादव, वीर बहादुर सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।
अमदाबाद: अमदाबाद थाना में थानाध्यक्ष नरेश कुमार के नेतृत्व में थाना के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों ने मद्य निषेध को लेकर शपथ ली। थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा शराब का सेवन नहीं करने शराबबंदी को पूर्ण लागू करने एवं इसे लागू करने हेतु अपेक्षित हर कार्रवाई को लेकर शपथ ली गई। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष अजीत राय, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विकास कुमार, एसआई रविद्र प्रसाद, एस आई जयप्रकाश सिंह, एएसआई धनजीत सिंह, कामता प्रसाद राम, विद्यानंद ठाकुर सहित सुरक्षा बल एवं चौकीदार मौजूद थे।