ठंड व पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी
पिछले कई दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड के बीच पछुआ हवा ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जिससे आमजनों की जीवन ठहर सी गयी है। लोग घरों में दुबक ने को विवश हैं।
सुबह दस बजे से पहले लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। इस कड़ाके की ठंड में सरकार द्वारा सोनैली, चांदपुर, चौनी, कुरुम, बलिया बेलौन, भेलागंज, मधायीपुर क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। भाजपा संगठन मीडिया प्रभारी दीपक महतो ने बताया कि स्टेशन परिसर के बाहर ,कटिहार मोड़, श्यामागढ़ हाट, नुनगाड़ा मोड़, चांदपुर, चौनी आदि क्षेत्रों में विगत कई वर्षों से ठंड में अंचलाधिकारी द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती रही है। इस वर्ष अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग ठंड में ठिठुरने को विवश हैं।
HINDUSTAAN