Home कटिहार जलजमाव को ले वार्डवासियों का प्रदर्शन

जलजमाव को ले वार्डवासियों का प्रदर्शन

1 second read
Comments Off on जलजमाव को ले वार्डवासियों का प्रदर्शन
1
169

जलजमाव को ले वार्डवासियों का प्रदर्शन

कटिहार-पूर्णिया एनएच 131 ए से वार्ड दो के शमशेरगंज जाने वाली सहायक पथ पर सप्ताहभर से जलमाव से लोग त्रस्त हैं।

जर्जर सड़क पर पिछले सप्ताह दिन से सड़कों पर गंदे जलजमाव की निकासी को लेकर वार्ड पार्षद की ओर से कोई कदम नहीं उठाने से सोमवार को वार्डवासी आक्रोशित हो गए। सोमवार की सुबह 7:30 बजे उक्त पथ पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद गुस्साएं वार्डवासियों ने एक घंटा तक सड़क पर उतर कर आवागमन बाधित कर सुबह आठ से लेकर नौ बजे तक वार्ड पार्षद के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वार्डवासी मो. हसन, मो. फिरोज, महबूब आलम, मो. इंसान, जीतू परिहार, रीता देवी, संजय ठाकुर, सपना कुमारी, मुरली चौहान, मो. अशफाक, मो. शकील, पंकज ठाकुर, अजीत चौहान, पुनीत चौहान, सज्जन चौहान, श्रीराम चौहान, प्रकाश चौहान सहित दर्जनों ने बताया कि शमशेरगंज जाने वाली पथ पर सातदिनों से लगातार टंकी का गंदा पानी सड़क पर बहने से आवागमन में कठिनाई होती है। वार्ड पार्षद को इसकी शिकायत बार बार करने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होने से शमशेरगंज से मुख्य पथ पर आना जाना बंद हो गया है। इससे परेशानी बढ़ गयी है।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…