डॉक्टरों के इंतजार में बगैर इलाज कराए लौटे रोगी
सदर अस्पताल में चिकित्सकों के समय पर नहीं आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इससे दूर-दराज से इलाज कराने आये रोगियों व उनके परिजनों पर पड़ रहा है। मरीज दिखाए बिना े घर लौटने को मजबूर हो रहे हैं।
मंगलवार को सांयकालीन ओपीडी में अधिकांश चिकित्सकों के नहीं रहने से इलाज कराने आये सैकड़ों की संख्या में रोगियों को इसका शिकार होना पड़ा। सायंकालीन सदर अस्पताल में ओपीडी का समय साढ़े तीन बजे का है। लेकिन 4:45 बजे तक किसी भी डॉक्टर के नहीं आने से इलाज कराने आये रोगियों के बीच ऊहोपोह की स्थिति बनी रही। एक, दो, चार एवं पांच नम्बर चिकित्सकों के कक्ष खाली रहने से इलाज कराने आये रोगियों व उनके परिजनों को इंतजार करने को विवश रहे। सायंकालीन के समय ओपीडी के दौरान महज दो चिकित्सक नजर आये। डॉ. आर सुमन एवं डॉ. अपर्णा को छोड़कर शेष दो घंटे तक किसी भी कक्ष में चिकित्सक नहीं रहने से रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कई तरह के बीमारी से ग्रसित सैकडों की संख्या में मरीज घंटों खड़े होकर चिकित्सकों का इंतजार करते रहे। इस बावत टिकैली से आये मरीज सोनी ने बताया कि वे दो बजे से लाइन में खड़ी हैं लेकिन अब तक किसी भी चिकित्सक के नहीं आने से लाइन मेे लगे हुए हैं। उनका कहना है कि सुबह आये थे कि सुबह चिकित्सक से दिखाकर घर लौटेंगे। तीनगछिया के गोपाल सिंह, काढ़ागोला के दुलोम खातून, साजेनूर खातून, मधेली के विनोद कुमार झा जो सीने में दर्द से परेशान थे।
बताया कि सांय समय पर आकर पर्ची लेकर खड़े हैं। बावजूद दो घंटों बीतने के बाद भी अब तक किसी भी चिकित्सक के नहीं आने से परेशानी बढ़ गयी है। लाइन में लगे अपने-अपने परिजनों को खड़ा कर कभी इस काउंटर तो कभी उस काउंटर जाकर चिकित्सकों से मिलने की चेष्टा बेकार गयी।
स्रोत-हिन्दुस्तान