अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे सेवा हुआ सरल
सदर अस्पताल में अब सरकारी स्तर पर अल्ट्रसाउंड और एक्स-रे सेवा मिलेगी। इसकी शुरूआत गुरुवार से की गयी। मालूम हो कि पिछले छह माह से निजी सहयोग से उक्त सेवा रोगियों को दिया जा रहा था।
राज्य स्वास्थ्य समिति स्तर से साढ़े छह लाख की कीमत की अल्ट्रासाउंड खरीद कर सदर अस्पताल को उपलब्ध कराया गया था। इस उपकरण से अल्ट्रासाउंड का रिपोर्ट शून्य भेजने पर राज्य स्वास्थ्य समिति ने तत्कालीन सीएस व डीपीएम से कारण बताओ नोटिस किया था। इसके बाद सीएस और डीपीएम दोनों ने डीएस से भी शोकॉज करते हुए पूछे थे कि जब सरकारी उपकरण उपलब्ध है। डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य मुख्यालय स्तर से प्रशिक्षण दिया गया है तो आखिर किस परिस्थिति में निजी सहयोग पर उक्त सेवाएं प्रदान करने के लिए खर्च किया जा रहा है। इसके बाद नये सिविल सर्जन डॉ. एपी शाही ने पदभार ग्रहण करने के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निजी सहयोग से चले उक्त सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। वहीं अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे रोगी के परिजनों में कोढ़ा के अशोक कुमार, रंजीत कुमार ने कहा कि जिस संख्या में प्रसूता इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में आते हैं। इससे यह प्रतित हो रहा है कि सरकारी सिस्टम में उक्त सेवा का लाभ समुचित तरीके से नहीं मिल पायेगा।
HINDUSTAN