शहर में तीन बड़े नाले का होगा निर्माण
अगर सबकुछ ठीक रहा तो शहर में जलजमाव की समस्याओं से जल्द ही निजात मिल जायेगी। नगर निगम की ओर से तीन से पांच किलोमीटर लंबाई व करीब पांच फुट से अधिक चौड़ा नाला बनाया जायेगा।
इसके लिए नगर निगम ने डीपीआर बना लिया है। खास बात यह कि इस डीपीआर को नगर विकास विभाग ने भी हरी झंडी दे दी है। इन नाले के निर्माण कार्य के लिए सरकार 357 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सब कुछ ठीक रहा तो इसी वर्ष उक्त तीनों प्रकार के नाले बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नाला के निर्माण होने से न केवल जलजमाव की समस्याएं से मुक्ति मिलेगी बल्कि, दुर्गंधयुक्त पानी, वाटर जनित रोग, मच्छर व कीट जनित रोगों से भी मुक्ति मिल सकेगी।कहां से कहां तक बनेंगे बड़े नाले: नगर निगम के वार्ड पार्षद सह चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष बिमल सिंह बैगानी ने बताया कि शहर के मंगल बाजार स्थित फलपट्टी स्थित सीटी बुकिंग से लेकर विजय बाबू पोखर तक नाला का निर्माण कराया जायेगा। दूसरा नाला शहीद चौक से लेकर तीनगछिया बाजार समिति तक निर्माण किया जायेगा। तीसरा नाला का निर्माण नगर निगम क्षेत्र के मैथिल टोला चौक के पास स्थित सदर प्रखंड कार्यालय से से लेकर भाया बीएमपी के पास होते हुए आंबेडकर चौक, मिरचाईबाड़ी, बरमसिया, महंतनगर से होते हुए ललियाही स्थित कब्रिस्तान तथा कब्रिस्तान से लेकर कारी कोसी तटबंध तक बनाए जाएंगे। फिल्टर करने के बाद नदी व नहरों में छोड़ा जाएगा नाले का पानी: शहर के आसपास स्थित नदियों व नहर का पानी प्रदूषित न हो इस पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसके लिए नाले के पानी को उसके मुहाने पर फिल्टर किया जायेगा। ताकि गंदा पानी नदी व नहर में नहीं जा सके। नालों का गंदा पानी को फिल्टर करने के लिए तीन जगहों पर फिल्टर पंप हाउस की स्थापना की जाएगी। क्या होती है परेशानी : शहर में लगातार बारिश हो जाये तो कई वार्ड पानी से भर जाता है। शहर के सड़कें नहर जैसा दिखने लगता है। लोगों को घर से निकलने में परेशानी होती है। मुख्य व गली मुहल्ला की सड़कों पर जलजमाव होने से बाजार की सूरत बिगड़ जाती है। एक ही दिन की बारिश में शहर ठप पड़ जाती है। रोगियों को भी इलाज कराने के लिए अस्पतालों व नर्सिंग होम पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ता है। तीनों नाले का निर्माण हो जाने से लोगों को जलजमाव की समस्याएं से निजाद मिलेगी। इससे बारिश होने पर भी आवागमन व व्यापार बाधित नहीं होगी
स्रोत-हिन्दुस्तान