तीन स्टेशनों को पार करने में लग जाते हैं 3 घंटे
इन दिनों समस्तीपुर से कटिहार तक की पैसेंजर ट्रेन से यात्रा करना काफी कष्टदायक साबित हो रहा है। रेलवे की मनमानी के कारण से उक्त ट्रेन से यात्रा करने का निर्णय एक बड़ी परेशानियों को निमंत्रण देने के बराबर हो गया है।
सबसे बड़ी बात है कि रेलवे के अधिकारियों द्वारा इस ओर किसी प्रकार की परेशानियों के बारे में जानकारी रहने के बाद भी उनकी ओर से किसी प्रकार की ठोस पहल नहीं की जाती है। रेल यात्री रीना कुमारी, रामचंद्र शर्मा, अमरेंद्र कुमार, किशोर कुमार गुप्ता, अमन कुमार, राजेश कुमार, मो. अरमान, यासिन, नूर बानो खातून, सबिना खातुन, मुस्कान कुमारी आदि ने बताया कि समस्तीपुर से कटिहार आने वाली पैसेंंजर ट्रेन सुबह पाचं बजकर पचपन मिनट पर समस्तीपुर से खुलती है। इस ट्रेन के परिचालन में नारायणपुर स्टेशन तक किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है। ट्रेन बिना किसी रूकावट के निर्धारित समय दो मिनट पर प्रत्येक स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को नारायणपुर स्टेशन तक पहुंचती है। यहां पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों को बायपास कराई जाती है। करीब एक घंटा तक उक्त स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद सीधे कुर्सेला पहुंची। दोपहर बाद एक बजे बाद बखरी स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन को एक बजे बाद से लेकर 2:20 तक ट्रेन को डिटेन करने के बाद पैसेंजर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।
इस बीच एक मालगाड़ी और एक एक्सप्रेस टे्रन को आगे बढ़ा दिया गया।
HINDUSTAAN