
टेम्पू ने साईकिल सवार को मारा ठोकर
कटिहार पूर्णियाँ मुख्य सड़क मार्ग पर मटिया पोखर चौक के समीप अनियंत्रित टेम्पू ने साईकिल सवार को मारा ठोकर,अनियंत्रित हो टेम्पू गड्ढे में गिरा वहीं मौके से चालक फरार साईकिल सवार को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज हेतु सदर अस्पताल पुर्णिया भेजा।