
शिक्षक संघ मुंशी गुट का अनिश्चितकालीन अनशन
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मुंशी गुट के तत्वावधान में उच्च न्यायालय के विविध न्यायिक आदेशों के अनुपालन एवं अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन टीजीटी के शिक्षकों ने शुरू की। अनशन जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय महेश्वरी एकेडमी के समक्ष शुरू की गयी है।
संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान, सचिव सुमन कुमार प्रभात, निरंजन बिंद, अमरनाथ प्रसाद, जगदीपन प्रसाद, रविकांत, विनय कुमार चौधरी, संजय कुमार चौधरी, महानंद पंडित, मोती प्रसाद सहित अन्य शिक्षकों ने कहा कि विभागीय अनदेखी के कारण उनक ी मांगों को पूर्ति नहीं की गयी है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी अनशन जारी रहेगा। शिक्षक श्री बिंद ने बताया कि 2018 में शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना संख्या 441 के आलोक में बिहार राजकीयकृत प्रारम्भिक विद्यालय शिक्षक स्थानांतरण व अनुशासनिक कार्रवाई एवं प्रोन्नति नियमावली 2018 का प्रकाशन किया गया था।
- HINDUSTAAN