कटाव निरोधी कार्य कर बचाएंगे गांव
बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता जिले में कटाव निरोधक कार्य चलाकर गांवों को आने वाले दिनों में गंगा और महानंदा नदी के कुप्रभावों से बचाने का काम करेगी। इसके लिए जिला मुख्यालय से विभागीय अभियंताओं द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रस्ताव में 13 योजनाओं की हरी झंडी दे दी है।
विभागीय अभियंताओं से मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ नियंत्रण कटिहार प्रमंडल क्षेत्र के प्राणपुर, अमदाबाद, कदवा और मनिहारी क्षेत्र में नदियों के कटाव से बचाने के लिए कटाव निरोधक कार्य चलाने की स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही विभागीय स्तर पर टेंडर निकाला जाएगा। इसके बाद कार्य शुरू किया जायेगा। सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि प्राणपुर प्रखंड में लाभा क्षेत्र में जल्ला हरेरामपुर के पास कटाव निरोधी कार्य चलाने के लिए तीन करोड़ रुपये खर्च प्रस्तावित है। जल्ला हरेरामपुर के पास ही महानंदा नदी के किनारे स्थित भगत टोला को बचाने के लिए 70 से 80 लाख रुपये का कटाव निरोधी कार्य चलाने की योजना है। अमदाबाद प्रखंड के बेलगच्छी जियामारी में भी 60 लाख रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य की स्वीकृति हुई है। कदवा प्रखंड में भी कटाव निरोधक कार्य चलाया जायेगा। अमदाबाद में मेघु टोला से बबल्लाबन्ना के बीच करीब पांच किमी की लंबाई में गंगा के कटाव से गांव को बचाने के लिए 16 करोड़ रुपये की योजना भी पास हो चुकी है। लेकिन इस योजना की फाइनल केंद्रीय स्तर की टीम जीएफसीसी द्वारा हरी झंडी देना अभी बाकी है।
स्रोत-हिन्दुस्तान