डीएम एवं एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण
डीएम पूनम एवं एसपी विकास कुमार ने संयुक्त रूप से कोढ़ा, समेली, कुर्सेला स्थित छठ घाटों का जायजा लिया।
डीएम एवं एसपी ने कुर्सेला स्थित नेशनल हाईवे 31 के किनारे स्थित ग्वालटोली, सरस्वती टोला आदि स्थित दो दर्जन से अधिक छठ घाटों का निरीक्षण के क्रम में संबंधित बीडीओ व थानाध्यक्षों को कई सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था से संबंधित कई प्रकार के निर्देश दिया।
छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी बड़े व संवेदनशील छठ घाटों पर बैरेकेटिंग की व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही जिस छठ घाट पर ज्यादा गहरा पानी है । वहां पर नाव व नाविक दोनों की व्यवस्था करने को कहा गया है। जिस छठ घाट के किनारे भाग में छिछलन ज्यादा है और व्रतियों को परेशानी होने की संभावना है। उस घाट पर मिट्टी डालकर या यथासंभव स्थिति ठीक करने का आदेश दिया है। डीएम एवं एसपी ने सभी जनप्रतिनिधियों ने छठ के संध्याकालीन व प्रात:कालीन अर्ध्य के क्रम में भीड़ को नियंत्रित करने तथा भीड़ में किसी प्रकार का अफवाह फैलने पर बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को सूचना देकर उसका खंडन करने की बात कही। मौके पर प्रखंडों के बीडीओ, सीओ के अलावा थानाध्यक्ष मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान