कदवा: नौ बच्चों का किया रेस्क्यू
कटिहार, एक संवाददाता। कैलाश सत्यार्थी की संस्था बचपन बचाओ आंदोलन तथा जिला प्रशासन कटिहार की संयुक्त कार्रवाई से 9 बच्चों को कदवा थाना अंतर्गत मखाना फोड़ी के जोखिम पूर्ण कार्य से मुक्त कराया गया। संस्था की गुप्त सूचना के आधार पर जिला पदाधिकारी कटिहार से बच्चों की भारी मात्रा में मखाना फोरी में गैरकानूनी तरीके से काम करवाने का शिकायत किया गया था। डीएम उदयन मिश्रा ने इस मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए अपने संज्ञान में लिया और जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारियों, जिला पुलिस तथा बचपन बचाओ आंदोलन के सदस्यों को लेकर सी ओ, कदवा के अध्यक्षता में धावादल की टीम गठित की गई। भारी मात्रा में पुलिस बल शामिल हुए तथा धावा दल के सदस्यों ने सफलतापूर्वक 9 बच्चों को जिनमें 6 लड़कियां तथा 3 लड़के को सकुशल बरामद कर लिया गया। अरिजीत अधिकारी, राज्य समन्वयक, बचपन बचाओ आंदोलन ने बताया बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद जिला बाल संरक्षण इकाई में लाया गया।