चलती ट्रेन से गिरा युवक दोनों पैर कटा, भर्ती
मंगलवार की रात दो बजे कटिहार रेलवे जंक्शन के मनिहारी टर्मिनल के पास चलती ट्रेन से एक यात्री गिर गया है। इससे उसका दोनों पैर ट्रेन के नीचे आ गया। इससे पहले की वह अपने आपको को बचा पाता उसका दोनों पैर कट गया।
यात्री की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के अर्जुना गांव के निवासी दिलीप कुमार मंडल के रूप में हुआ है। घटना की सूचना पर जीआरपी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना रेलवे अस्पताल को दी। रेलवे अस्पताल के मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गजाला यासमीन अपने स्वास्थ्यकर्मी के साथ और जीआरपी घटना स्थल पर पहुंचे। रेलवे डॉक्टर ने घटना स्थल पर ही जख्मी का प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेलवे के एंबुलेंस से ले गये। जहां पर जख्मी की हालत गंभीर बताते हुए उसे इलाज करने से इंकार कर दिया गया। इसके बाद रेल पुलिस उसे केएमसीएच ले गये।
HINDUSTAN