कुरसेल पंचायत के वार्ड नंबर 10 में सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में है काफी आक्रोश।
कदवा कटिहार
संवाददाता:-प्रभात कुमार सिंह
कदवा प्रखंड क्षेत्र के कुरसेल पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में सड़क बनाने को लेकर ग्रामीणों में देखी जा रही है। काफी आक्रोश ,ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को लिखित आवेदन देकर ग्रामीणों के द्वारा सड़क बनाने की मांग की गई हें।वही ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि लगभग 20 वर्षों से मर मति का इस सड़क में कोई भी कार्य नहीं किया गया है ।आए दिन इस सड़क में कीचड़ के कारण गड्ढा नुमा होने के कारण कभी गाड़ी फस जाती है तो कभी गाड़ी पलटी मार देती है। किसानों को भी अपने खेत से फसल लाने और ले जाने में एक गाड़ी के जगह तीन गाड़ी का उपयोग लेना पड़ता है। इस तरफ से रोजाना हजारों लोगों का आना जाना है ।जोकि कदवा से आजमनगर प्रखंड को जोड़ती है। साथ ही कुरसेल रेलवे स्टेशन बैंक इत्यादि जाने में ग्रामीणों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है ,कि यदि इस बरसात में हम ग्रामीणों को कीचड़ से निजात नहीं मिलेगी तो हम सब आने वाले चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे ,साथी जानकारी के मुताबिक इसी सड़क में, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय दास का भी घर है। फिर भी काम नहीं हो पा रहा है ,सरकार और सिस्टम पर एक सवालिया निशान है।