सड़क दुर्घटना में टेंम्पू चालक की मौत
कटिहार ।कोढ़ा थाना क्षेत्र के डिवान्डीह चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर टेंपो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में टेंपो चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि गेडाबाडी के तरफ से टेंपो कुर्सेला की ओर जा रहा था तभी डिवान्डीह चौक पर सामने से आ रही ट्रक ने टेंपो को ठोकर मारते हुए भाग गया स्थानीय लोग जब जब बीच-बचाव में आते तब तक टेंपो चालक की मौत हो गई थी स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर यातायात आधा घंटा बाधित किया। हालांकि टेंपो में चालक के अलावा कोई यात्री बैठा नहीं था नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी । चालक की पहचान नहीं हो पाई थी मौके पर पहुंची कोढ़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है गाड़ी से मिले कागजात के अनुसार कुर्सेला के मजदिया गांव के चालक रहने वाला बताया जा रहा है।
HINDUSTAAN