Home कटिहार यहां चलती ट्रेन के सामने रील्स बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया

यहां चलती ट्रेन के सामने रील्स बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया

2 second read
Comments Off on यहां चलती ट्रेन के सामने रील्स बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया
0
89

कटिहार-बड़ी खबर कटिहार से है..यहां चलती ट्रेन के सामने रील्स बनाना दो युवकों को महंगा पड़ गया और दोनो ही असमय काल के गाल में समा गए.यह हादसा बारसोई थाना क्षेत्र के लहगरिया पंचायत इलाके का है..इस हादसे का एक वीडियो भी सोसल मीडिया पर वारयल हो रहा है.

 

जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने मृत युवकों का शव अपने घर चले चले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिए.पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

पूरे मामले की चर्चा करें तो 18 बर्षीय मो बरगद और 15 बर्षीय मो मुस्तकीम लहरिया पंचायत के वार्ड-5 के निवासी थे.दोनो में अच्छी मित्रता थी.दोनो सोसल मीडिया पर अक्सर रील्स बनाकर डालते थे.एक रील्स उन्हौने ट्रेन के आगे दौड़ते हुए बनाने की योजना बनाई ..और उसके लिए उन्हौने राजधानी ट्रेन के आने के कुछ मिनट पहले ट्रैक पर दौड़ लगानी शुरू की…पर किस्मत को कुछ और मंजूर था..ये रील्स दोनो के जीवन का आखिरी रील साबित हुआ और राजधानी एक्सप्रेस ने दोनो को रौंद दिया.इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ रेल ट्रैक पर जुट गई और क्षत-विक्षत शव को उठाकर लेते चले गए.वहीं सूचना के बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची,पर किसी तरह का शव नहीं मिलने के बाद वह वापस लौट गई.रील्स के चक्कर में दो युवाओं की मौत की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है…और कई अभिभावक अपने बच्चों को सतर्क कर रहें हैं.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…