विरोध: सीएए के विरोध में अधिकार मंच का प्रदर्शन
जिले में एनआरसी व सीएए के विरोध प्रदर्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कटिहार नागरिकता अधिकार मंच द्वारा राजेन्द्र स्टेडियम से विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाली गयी।
जुलूस राजेन्द्र स्टेडियम से निकलकर जीआरपी चौक तक पहंुची। उसके बाद पुन: जुलूस स्टेडियम पहंुचकर सभा में तब्दील हो गया। वक्ताओं ने एक स्वर से केन्द्र सरकार पर प्रहार करते हुए एनआरसी एवं सीएए की वापस लेने की मांग की। जुलूस में एसडीपीआई, एआईएम,भीम आर्मी, आइसा के कार्यकर्ता शामिल थे। एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि जब तक एनआरसी और सीएए वापस नहीं होता है, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। आदिल हसन आजाद ने केन्द्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक्ट को वापस लेने की मांग की। आइसा के प्रदेश अध्यक्ष इरफान काजमी व भीम आर्मी के उत्तम पासवान ने कहा कि देशहित में यह एक्ट नहीं है। सरकार अविलंब एक्ट को रद्द करे। जुलूस को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार भ्रमणशील रहे।
HINDUSTAAN