गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर में जदयू विधायक की संलिप्तता के खिलाफ गोपालगंज जा रहे बरारी से राजद विधायक नीरज यादव को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया, प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के आह्वाहन पर पूर्व से घोषित कार्यक्रम में राजद के सभी विधायकों के साथ गोपालगंज में विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बरारी के विधायक अपने घर से निकले तो जरूर पर कटिहार पुलिस ने उन्हें कटिहार के बॉर्डर कुर्सेला में ही रोक लिया और आगे नही जाने दिया, विधायक नीरज यादव ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा आरोपी विधायक को बचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है और लोकतंत्र में तानाशाह हो गई है ये सरकार, कटिहार और भागलपुर जिला के बॉर्डर कुर्सेला NH – 31 पर विधायक घंटो से रुके रहे लेकिन पुलिस ने विधयक को आगे की तरफ कूछ नहीं करने दिया,
वहीँ दूसरी तरफ पुलिस ने विधायक को रोके जाने पर कहा की लॉक डाउन में विधायक ने जिले से बाहर जाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली है , लिहाजा उन्हें इन्हीं कारणों से रोका गया है ।
बहररहाल, विधायक को आगे नहीं जाने देने के कारण वो वापस कटिहार की तरफ लौटने पर मजबूर हो गये, गोपालगंज की घटना और लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीक़े से विरोध करने जाने वाले विधायक को रास्ते में ही रोका जाना, सुशासन के सरकार की मंशा औऱ मनोवृति दोनों समझने के लिए काफी है ।