तीन मासूम व नौ महिलाओं को आरपीएफ ने बचाया
कटिहार, एक संवाददाता। आरपीएफ ने अभियान चलाकर विभिन्न स्टेशनों से 03 नाबालिगों और 09 बेसहारा महिलाओं को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। उद्धार नाबालिगों और महिलाओं को बाद में उनकी सुरक्षित अभिरक्षा और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित चाइल्ड लाइन/एनजीओ को सौंप दिया गया। रंगापाड़ा नार्थ के रेलवे सुरक्षा बल ने रंगिया रेलवे स्टेशन पर डोनी पोलो एक्सप्रेस पर नियमित जांच की। तलाशी के दौरान उन्होंने भागी हुई एक नाबालिग लड़की को ट्रेन से और महिला भिखारियों के खिलाफ गुवाहाटी रेलवे सुरक्षा बल ने 09 महिला भिखारियों को रेस्क्यू किया। कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर नियमित तलाशी के दौरान उन्होंने भागी हुई एक नाबालिग लड़की और एक नाबालिग लड़के को रेस्क्यू किया। सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि अक्टूबर माह के में पू. सी. रेल की रेलवे सुरक्षा बल ने 52 नाबालिगों और भागी हुई 07 महिलाओं को रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन, एनजीओ, माता-पिता या जीआरपी को सौंप दिया है।