
कटिहार के सदर विधायक सचेतक सत्तारूढ़ माननीय तार किशोर प्रसाद ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार को दी बड़ी सौगात। प्रधानमंत्री को कटिहार वासियों की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 107 करोड़ की लागत की परियोजनाओं के शुभारंभ की सीतामढ़ी में 5 करोड़ की लागत से खोलेंगे बकरी व मछली बीज फॉर्म ई- गोपाला ऐप का लांच किया। जिससे किसानों को इस एप्प एक समग्र नस्ल सुधार बाजार और सूचना उपलब्ध होगी।