Home कटिहार एनआरसी के विरोध में महिलाओं का धरना जारी

एनआरसी के विरोध में महिलाओं का धरना जारी

0 second read
Comments Off on एनआरसी के विरोध में महिलाओं का धरना जारी
0
313
seemanchal

एनआरसी के विरोध में महिलाओं का धरना जारी

सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ महिलाओं ने मनसाही के अमीरगंज बथना अवस्थित करबला मैदान में एक दिवसीय धरना दिया।

दौरान सरकार के काले कानून को वापस लेने की मांग की। धरना में स्थानीय लोगों के अलावे बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया और कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी की। धरने में वक्ताओं ने इस कानून के खामियों के बारे में बताया।

पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, समाजसेवी फैज आलम मुन्ना, भोला पासवान, अब्दूल मन्नान ने काले कानून से आजादी की मांग की। मौके पर ग्रामीण मो मुंतसीर, मो मुबारक, मो चांद अली, मदारी, मो आरिफ ,मो मुस्तफा ,मो नजरुल, मो फिरोज, मो सैयाद, मो रफी,मो अशफाक ,मो अशरफ आदि मौजूद थे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…