एनआरसी के विरोध में महिलाओं का धरना जारी
सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ महिलाओं ने मनसाही के अमीरगंज बथना अवस्थित करबला मैदान में एक दिवसीय धरना दिया।
दौरान सरकार के काले कानून को वापस लेने की मांग की। धरना में स्थानीय लोगों के अलावे बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया और कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी की। धरने में वक्ताओं ने इस कानून के खामियों के बारे में बताया।
पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, समाजसेवी फैज आलम मुन्ना, भोला पासवान, अब्दूल मन्नान ने काले कानून से आजादी की मांग की। मौके पर ग्रामीण मो मुंतसीर, मो मुबारक, मो चांद अली, मदारी, मो आरिफ ,मो मुस्तफा ,मो नजरुल, मो फिरोज, मो सैयाद, मो रफी,मो अशफाक ,मो अशरफ आदि मौजूद थे।
HINDUSTAAN