शराब व अन्य मामलों में 215 गिरफ्तार
कटिहार, एक संवाददाता। शराब बेचने और सेवन करने के साथ साथ अन्य मामले मैं विशेष अभियान चलाकर जिले के पुलिस ने 215 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि शराब पीने और बेचने के मामले के साथ साथ थाने में दर्ज कांड से जुड़े मामले में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया ।
अभियान के क्रम में नगर थाना क्षेत्र से 12, सहायक थाना क्षेत्र से 16, कोढा थाना क्षेत्र से 16, कुरसेला थाना क्षेत्र से 9, फलका थाना क्षेत्र से 10, पोठीया ओपी क्षेत्र से 16, बरारी थाना क्षेत्र से 19, सेमापुर ओपी क्षेत्र से एक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 9, रौतारा थाना क्षेत्र से 11, डंडखोरा, थाना क्षेत्र से तीन मनसाही थाना क्षेत्र से 13, प्राणपुर थाना क्षेत्र से पांच रोशना ओपी क्षेत्र से एक बारसोई थाना क्षेत्र से 9, बलरामपुर थाना क्षेत्र से 7, आजमनगर थाना क्षेत्र से 2, बलिया बेलोन थाना क्षेत्र से 11, कदवा थाना क्षेत्र से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया कि आबादपुर थाना क्षेत्र से 4, सालमारी थाना क्षेत्र से 6, सुधानी ओपी क्षेत्र से एक कचना ओपी क्षेत्र से 9, मनिहारी थाना क्षेत्र से चार, अमदाबाद थाना क्षेत्र से एक, अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया कि शराब से संबंधित मामले में लगातार छापेमारी जारी रहेगी । उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने में डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना अध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष और थाने में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।