नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज
जवाहर नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा में प्रवेश को लेकर जिले के 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। शनिवार को आयोजित होनेवाली परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए प्रखंड कोड का निर्धारण करते हुए परीक्षा के केन्द्रों का निर्धारण किया गया है।
डीईओ देवविन्द कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्रवार स्टेटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि 16 परीक्षा केन्द्रों पर 3569 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीईओ ने बताया कि अमदाबाद प्रखंड से 250 परीक्षार्थी शामिल होंगे तथा इसका केन्द्र राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज बनाया गया है। जबकि आजमनगर के 2170 परीक्षार्थी का केन्द्र महेश्वरी एकेडमी बनाया गया है। बलरामपुर के 478 परीक्षार्थी का आदर्श उच्च विद्यालय बीएमपी-7, बरारी के 150 का मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बजार, बारसोई के 649 परीक्षार्थी का हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय एवं डंडखोरा के 116 परीक्षार्थी का सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
HINDUSTAAN