Home कटिहार नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज

1 second read
Comments Off on नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज
0
311

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज

जवाहर नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा में प्रवेश को लेकर जिले के 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। शनिवार को आयोजित होनेवाली परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए प्रखंड कोड का निर्धारण करते हुए परीक्षा के केन्द्रों का निर्धारण किया गया है।

डीईओ देवविन्द कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्रवार स्टेटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि 16 परीक्षा केन्द्रों पर 3569 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डीईओ ने बताया कि अमदाबाद प्रखंड से 250 परीक्षार्थी शामिल होंगे तथा इसका केन्द्र राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज बनाया गया है। जबकि आजमनगर के 2170 परीक्षार्थी का केन्द्र महेश्वरी एकेडमी बनाया गया है। बलरामपुर के 478 परीक्षार्थी का आदर्श उच्च विद्यालय बीएमपी-7, बरारी के 150 का मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बजार, बारसोई के 649 परीक्षार्थी का हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय एवं डंडखोरा के 116 परीक्षार्थी का सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…