
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म उत्सव को सेवा सप्ताह में मनाने के दल के निर्णय पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री सौरभ मालाकार जी के नेतृत्व में सेवा सप्ताह के दूसरे दिन शहर के विभिन्न जगहों पर अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमा को युवा मोर्चा के साथियों के साथ साफ सफाई किया गया। साफ सफाई कर सभी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं महापुरुषों की कथा का गुणगान कर उनको याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष लख्खी प्रसाद महतो, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष मनोज राय, महामंत्री वीरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष बबन झा प्रदेश के शिवशंकर सरकार, जिला महामंत्री प्रशांत झा, माल्यार्पण किया। मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष लख्खी प्रसाद महतो ने कहा कि दल ने सेवा सप्ताह मनाने का जो निर्देश दिया है उसी निमित्त आज भाजयुमो द्वारा महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कई कार्यक्रमों की जा रही है। मौके पर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने केंद्र और प्रदेश नेतृत्व के सेवा दिवस के रूप में संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष सौरभ मालाकार ने बताया कि युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व को लेकर कार्यक्रम निर्धारित किया है. उसे युवा मोर्चा पूरी तन्मयता से जिले के विभिन्न स्थानों एवं मंडलों में आयोजित कर रही है. जिसमें कई महादलित बस्तियों में युवा मोर्चा के साथियों द्वारा दलित परिवारों के बीच में खिचड़ी एवं मिठाई बांटकर कार्यक्रम संपादित कर रही है. इस मौके पर प्रशांत मिश्रा, पिंटू भगत, जिला अध्यक्ष रिंकू यादव, दीपक दीवान, संचित बागवानी, जिला मंत्री श्री राम यादव, विजय सिंह, संतोष सिंह, सहित भाजपा एवं युवा मोर्चा के साथी उपस्थित रहे।
संवाददाता मदन कुमार कटिहार