
सीएचपी संचालक लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार
अमदाबाद थाना क्षेत्र के कट्टा रोड से एक सीएसपी संचालक से बीस हजार नगदी तथा लैपटॉप लूटकांड के एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मनिहारी थाना परिसर में एसडीपीओ एमएसएच फखरी ने बताया कि तीस दिसम्बर को अमदाबाद थाना क्षेत्र के कट्टा रोड से सीएसपी संचालक राम सिंह से नकाबपोश बदमाशों ने बीस हजार नगदी एक लैपटॉप मोबाइल तथा पैन कार्ड बगैर सहित बैग छिनतई कर भाग गया था। उन्होंने बताया कि अमदाबाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। थानाध्यक्ष ने तत्परता के साथ इस कांड को अंजाम देने वाला एक अभियुक्त शेख कलाम बैरिया निवासी को उसके घर से दबोचा गया। गिरफ्तार बदमाश शेख कलाम के पास से सीएसपी संचालक का आधार कार्ड पैन कार्ड इक्कतीस सौ रुपये लूटा हुआ मोबाइल बराबर किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कलाम ने लूट के मामले सहित अन्य कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। डीएसपी ने बताया कि कलाम इससे पूर्व अपने चचेरे भाई से तीन लाख साठ हजार रुपये लूट लिया था। उस मामले में भी इसकी गिरफ्तारी अवैध हथियार के साथ हुआ था। उन्होंने बताया कि अन्य बदमाशों को भी बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जयोगा। मौके पर मो मकसूद अशरफी अमदाबाद थानाध्यक्ष मौजूद थे।
HINDUSTAAN