
ट्रेनों के लेट होने से बढ़ी परेशानी
ट्रेनों के लेट से परिचालन होने के कारण यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन को पिछले दो दिनों से रद्द होने से सीमांचल के अररिया, पूर्णिया, किशगनंज और कटिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के लोगों को रेल यात्रा करने में परेशानी हो रही है।
वहीं आनंद बिहार से आने वाले सभी ट्रेनों का विलंब से पचिलान होने से यात्रियों को फजिहत भरी यात्रा करने को विवश हैं। यात्रियों में मो. आलमगीर, रहमान, सुलेमान आदि ने बताया कि अब तो सीमांचल का नाम सुपर फास्ट ट्रेन के रूप में केवल नाम का रह गया है। यह ट्रेन हर दिन आनंद बिहार से कटिहार लेट से ही आती है। इस टे्रन के आने का निर्धारित समय कटिहार स्टेशन पर सुबह में पांच बजे के बाद है। लेकिन यह ट्रेन पिछले पंद्रह दिनों से काफी विलंब से ही आ रही है।
HINDUSTAAN