Home कटिहार ट्रेनों के विलंब से यात्रियों को हुई परेशानी

ट्रेनों के विलंब से यात्रियों को हुई परेशानी

0 second read
Comments Off on ट्रेनों के विलंब से यात्रियों को हुई परेशानी
0
199

ट्रेनों के विलंब से यात्रियों को हुई परेशानी

रविवार को लंबी दूरी की ट्रेन विलंब से आने के कारण यात्री जिल्लत भरी रेल यात्रा करने को विवश हैं। रेलवे ने ट्रेनों का आवागमन लेट से नहीं हो इसके लिए सभी नियमित ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन रद्द करने का फैसला लिया था।

इसके बाद भी ट्रेनों का विलंब से चलना जारी है। इस कारण से खास कर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी दिल्ली से आने वाले यात्रियों को रही है। पटना रूट से आने वाली ट्रेनों का परिचालन कमोवेश ठीक है लेकिन लखनऊ या अन्य रूट से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस से लेकर सुपरफास्ट व सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन सही समय पर नहीं हो रहा है।रविवार को दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाले महानंदा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से दोपहर बाद करीब एक बजे बाद पहुंची। एनजेपी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो सप्ताह में एक दिन आनंदबिहार से चलकर न्यूजलपाईगुड़ी तक चलती है रविवार को अपने निर्धारित समय तीन बजकर 15 मिनट से चाघंटे विलंब से चलकर शाम सात बजकर 15 मिनट के बाद पहुंची। अमृतसर से कटिहार आने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन भी चार घंटे लेट से कटिहार पहुंची। इस ट्रेन का कटिहार पहुंचने का निर्धारित समय सात बजकर55 मिनट पर थी लेकिन यह ट्रेन रात के 11 बजकर 15 मिनट के बाद पहुंची। 2424 नंबर की नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी डेढ़ घ्ंाटा लेट से कटिहार पहुंची।

HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…