कोरोना की जांच जिले में निरंतर जारी है। रविवार को भी सदर अस्पताल की ट्रूनेट मशीन से और अलग-अलग जगहों पर लगाए गए कोरोना जांच शिविरों में नौ सौ लोगों के सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।
इसमें 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सिविल सर्जन डॉ. डीएन पांडेय ने बताया कि जिले में रविवार को कोरोना के नए 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है। स्वास्थ्य विभाग के ट्वीटर पर जिले के नए 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है। रैपिड एंटीजन किट से 595 लोगों के सैंपल की जांच में दो लोगों की रिपोर्ट व ट्रूनेट मशीन से की गई 12 लोगों की जांच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस नए मामले के साथ ही जिले में कोविड 19 के पॉजिटिव की कुल संख्या 7856 पहुंच गई है। पॉजिटिव हुए लोगों में अभी भी करीब तीन सौ लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले से आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए अब तक सैंपल में 5752 लोगों की रिपोर्ट को कोरोना संक्रमित बताया गया। इसमें 5517 कोविड 19 के पॉजिटिव मिले रोगी अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं। आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव के कुल एक्टिव केस की संख्या 224 रह गई है। हालांकि अबतक इस जांच में पॉजिटिव मिले 11 संक्रमितों के साथ-साथ कुल 19 पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों से घरों में रहने की अपली की गई है। बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं।