Home कटिहार Katihar:- न शिलान्यास न उद्घाटन 12 जगहों पर धंसी सड़क

Katihar:- न शिलान्यास न उद्घाटन 12 जगहों पर धंसी सड़क

0 second read
Comments Off on Katihar:- न शिलान्यास न उद्घाटन 12 जगहों पर धंसी सड़क
0
102

कटिहार, निज प्रतिनिधि। कटिहार पूर्णिया एनएच 131ए पथ से मेडिकल कॉलेज टेम्पो स्टैंड तक जानेवाली सड़क एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर धंस गई है। विडंबना यह है कि 1770 फीट लम्बी इस सड़क का न तो विधिवत शिलान्यास हुआ और न ही उदघाटन।

गौरतलब है कि इस सड़क मेडिकल कॉलेज जाने के लिए प्रमुख रास्ता है। इस सड़क का निर्माण 2002 में तत्कालीन राज्य सभा सांसद मंगलीलाल मंडल के फंड से कराया गया था।

कई जगहों पर सड़क धंसने से लोगों में दहशत: 1770 फीट पीसीसी सड़क में एक दर्जन से अधिक जगहों पर सड़क धंस जाने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है। धंसने के कारण सड़क पर दरार आ चुकी है। कई राहगीर रात में इस पर ठेस लने के कारण चोटिल भी हो चुके हैं।

नाला विहीन सड़क होने से बहती है गंदगी: उक्त सड़क किनारे बसे दर्जनों लोगों का कहना है कि नाला विहीन सड़क बना दिये जाने से घर से निकलनेवाले गंदा पानी दूसरे के खेतों में बहाने की मजबूरी बनी हुई है। या फिर घर के पीछे या सामने गढ्ढा कर पानी संग्रहण को विवश हैं। जिससे जलजनित बीमारी की संभावना से सहमे हुए हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि निगम क्षेत्र का वार्ड नम्बर एक में पड़ता है। लेकिन सुविधा के नाम पर केवल कर वसूली जाती है। उनलोगों ने बताया कि सड़क किनारे नाला निर्माण के लिए नगर निगम को लिखित आवेदन दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…