पशुओं में गलाघोंटू बीमारी को लेकर निशुल्क टीकाकरण
पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पशुओं में हो रही गला घोटू एवं लंगडी बीमारी को लेकर निशुल्क टीकाकरण की शुरुआत श्रीकृष्ण गौशाला से की गई। श्रीकृष्ण गौशाला समिति के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी, उपाध्यक्ष राजीव जायसवाल, सचिव श्यामलाल अग्रवाल और जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर फिरोज अख्तर ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया। एसडीओ ने कहा कि पशुओं में बीमारी का प्रचलन होने से दूध का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं में भी भय का माहौल है। सचिव श्याम लाल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और गायों के लिए शेड बनाने का आग्रह एसडीओ से किया। जिला पशुपालन पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि जिला में 6 लाख 88 हजार पशुओं को डोर टू डोर जाकर निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। मौके पर कटिहार प्रखंड के नोडल पदाधिकारी डा प्रेमचंद प्रसाद, डॉ मनोहर कुमार, डॉक्टर ब्रजेश रमन ,डॉ कुंदन मिश्रा मौजूद थे।