गंगा और महानंदा में पानी बढ़ने से लोग भयभीत
कटिहार, एक संवाददाता। महानंदा और गंगा नदी में उफान आ गया है। इससे गांव के लोग फिर से बाढ़ की चिंता से परेशान हो उठे हैं। महानंदा नदी का जलस्तर में पिछले घंटे में न्यूनतम 40 सेमी और अधिकतम 85 सेमी का जलस्तर बढ़ गया है। तेज रफ्तार से पानी बढ़ने के कारण नदी आजमनगर, धबौल, कुर्सेल में खतरे के निशान को पार कर गया है। वहीं झौआ, बहरखाल, दुर्गापुर और गोविंदपुर में चेतावनी स्तर को पाकर लाल निशान को छुने को आतुर है। अभियंता की माने तो महानंदा का जलस्तर 36 घंटे में करीब 200 सेमी बढ़ गया है।
कटाव तेज होने से घर-द्वार तोड़ने लगे हैं लोग: गंगा का कटाव अमदाबाद प्रखंड के झब्बू टोला, बबला बन्ना में कटाव तेज होने से नदी किनारे रहने वाले लोग घर-द्वार तोड़कर ऊंचे स्थान पर भागने लगे हैं। सरकारी स्कूल के पास कटाव तेज होने से स्कूल के शिक्षक स्कूल को खाली करा दिये हैं। ग्रामीणों में मो. अरमान की माने तो गंगा का कटाव को देखने से लगता है कि कभी भी स्कूल नदी में समा जाएगी।
कदवा, प्राणपुर, आजमनगर और प्राणपुर के नीचले इलाके में फैला नदी का पानी: दो दिनों में महानंदा का पानी 2 मीटर ऊपर हो गया है। इससे नदी का पानी कदवा, प्राणपुर, आजमनगर, प्राणपुर और अमदाबाद के निचले इलाके में फैलने लगा है। वहीं कई जगहों पर रुक-रुक कर कटाव हो रहा है। लोगों ने राहत अभियान चलाने की मांग की।