कटिहार स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों ने किया बवाल, घर जाने की व्यवस्था नहीं होने पर हंगामा
कटिहार स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों ने जमकर बवाल किया. प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केरल से कटिहार पहुंचे थे. प्रवासी मजदूरों को अपने गृह जिला में जाने के लिए बस नहीं मिला. जिससे नाराज श्रमिकों ने स्टेशन परिसर में जमकर बवाल किया. प्रवासी मजदूरों ने स्टेशन परिसर के रोड को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. जिससे कुछ समय के लिए लॉ एंड आर्डर की स्थिति गड़बड़ा गयी. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें लापरवाही भी सामने आई है.
प्रवासी मजदूरों का कहना था कि वो केरल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चले थे और उन्हें छपरा और जहानाबाद जाना था लेकिन उन्हें कटिहार ले आया गया. अब उनके पास जेब मे पैसे नही है कि वो कैसे अपने गृह जिले जाए. एक तो भूखे प्यासे उन्होंने सफर किया और जब उनको अपने गृह जिले जाना था तो उन्हें कटिहार स्टेशन पर उतार दिया गया. उनकी मांग थी कि जिला प्रसाशन उनके लिए बस की मुहैया करवाये ताकि वो अपने घर जा सके.
प्रवासी मजदूरों ने कहा कि अगर बस की व्यवस्था नहीं है तो हमलोगों को एक-एक हजार रुपए दिया जाए. जिससे कुछ खा सके और घर जा सके. हमलोगों के पास पैसा नहीं है कि वह किराया देकर घर जा सके. घर छपरा और जहानाबाद है तो हमलोगों को कटिहार क्यों भेजा गया. हंगामा के बाद प्रशासन बस की व्यवस्था में जुटी है.