धूमधाम से मनाया गया अनंत चतुर्दशी पर्व
कुरसेला प्रखंड क्षेत्र में भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाने वाला पर्व अनंत चतुर्दशी धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालु कच्चा धागा, फल- फूल तथा प्रसाद लेकर मंदिरों में पूजन के लिए जाते हुए देखे गए। इस दिन श्रद्धालु श्रद्धा के साथ पूजा कर 14 तरह की धारणाओं का पालन करने का प्रण लेते हुए अपने हाथ पर कच्चा धागा बांधते हैं।आचार्य रमेश जोशी ने बताया कि अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु के अनंत अवतारों का पूजन किया जाता है। इसलिए इसे अनंत चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। इस व्रत को करने से व्यक्ति को अनेक शुभ फलों की प्राप्ति होती है। कुरसेला सार्वजनिक महावीर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर की विधि व्यवस्था बनाए रखने में कृष्णानंद जयसवाल, बलराम मोदी, सकलदीप साह, चंदन कुमार,आतिश जयसवाल, प्रवीण कुमार इत्यादि तत्पर दिखे।