Home कटिहार दुर्गा मेला देखने गये युवक का मिला शव, दुर्घटना से मौत की आशंका क्षेत्र के लोगों में मचा हड़कंप

दुर्गा मेला देखने गये युवक का मिला शव, दुर्घटना से मौत की आशंका क्षेत्र के लोगों में मचा हड़कंप

0 second read
Comments Off on दुर्गा मेला देखने गये युवक का मिला शव, दुर्घटना से मौत की आशंका क्षेत्र के लोगों में मचा हड़कंप
0
16

दुर्गा मेला देखने गये युवक का मिला शव, दुर्घटना से मौत की आशंका

क्षेत्र के लोगों में मचा हड़कंप

कदवा. थाना क्षेत्र के चपरघट स्थित दो नंबर पुल के नीचे एक युवक का शव मिला है. इससे क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के भर्री पंचायत वार्ड संख्या 12 बभनगांव ग्राम निवासी सुनील विश्वास के 25 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम कुमार विश्वास शनिवार की संध्या अपने घर से मेला देखने सोनैली गया था. रात में वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया. लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला.

जब सुबह लगभग छह बजे लोग घर से बाहर निकले तो कुछ लोगों ने चपरघट स्थित दो नंबर पुल के किनारे एक व्यक्ति का शव देखा तो हो हल्ला शुरू होने लगा. स्थानीय लोगों व राहगिरों की भीड़ जुट गयी. कचौरा ग्राम निवासी मृतक का मामा बेचन विश्वास ने अपने भांजा को पहचान लिया.

 

तभी वे मृतक के माता पिता को सूचना दिया. वहां उपस्थित लोगों ने कदवा पुलिस को घटना की सूचना दिया. सूचना प्राप्त होते ही कदवा पुलिस के एसआई अरविंद कुमार, सोना सिंह, राजू कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. घटना को लेकर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टा यह घटना एक्सीडेंट की है जो किसी अनियंत्रित वाहन के ठोकर मारकर भागने के कारण हो गयी. ठोकर लगने के कारण असंतुलित होकर गिरने से बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…