
प्राकृतिक खेती करने से होने वाले लाभ की किसानों को दी गयी जानकारी
प्राकृतिक खेती करने से होने वाले लाभ की किसानों को दी गयी जानकारी
एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्राकृतिक व जैविक खेती को बढ़ावा देने वाली योजनाओं से कराया अवगत कटिहार कृषि प्रौद्योगिक प्रबंध अभिकरण आत्मा की ओर से संयुक्त कृषि भवन के सभागार में नेशनल मिशन ऑन क्लीन गंगा योजना अंतर्गत प्राकृतिक खेती विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र सह सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुदामा ठाकुर, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति के वृजमोहन यादव समेत अन्य पदाधिकारी ने दीप जलाकर किया.
इस दौरान गंगा नदी के किनारे बसे किसानों को बुलाकर प्राकृतिक खेती के लाभ व प्राकृतिक खेती करने को लेकर गुर सिखाये गये. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने मौजूद किसानों से रसायनिक खेती को छोड़ जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती करने के लिए अपील की. इस दौरान प्राकृतिक व जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया.
प्रशिक्षण में किसानों के साथ नवनियुक्त प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण दिया गया. सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र सह सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुदामा ठाकुर ने विभागीय योजनाओं के बारे में दी. सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण निशांत कुमार ने यंत्रीकरण योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया. उपपरियोजना निदेशक आत्मा एसके झा ने प्राकृतिक खेती पर बताया कि बीजामृत, जीवामृत, धन जीवामृत, सहजन टॉनिक, आग्नेयास्त्र, नीमास्त्र बनाने की विधि एवं प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया गया. मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार रंजीत कुमार झा, बारसोई के कौशिन अख्तर के अलावा प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं विभिन्न प्रखंड के प्रगतिशील किसान मौजूद थे.