Home कटिहार दिघरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का हुआ शुभारंभ

दिघरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का हुआ शुभारंभ

0 second read
Comments Off on दिघरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का हुआ शुभारंभ
0
121

दिघरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का हुआ शुभारंभ

हेल्थ वेलनेस सेंटर नीरपुर चन्नी व झोला बथना में टीकाकरण का कार्य शुरू

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के दिघरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रविवार को इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन किया गया. इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह, डीआइओ एस सरकार, डीपीएम डॉ किशलय कुमार, एसएमसी चंद्रबिभा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. उद्घाटन के उपरांत सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि राज्य सरकार नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के शुदृढ़ीकरण के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने तथा पूर्ण टीकाकरण शत प्रतिशत अद्यतन लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का शुभारंभ किया गया है. कार्यक्रम महिना के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को होगा. जिसमें गांव में या इन क्षेत्र में किसी का भी कोई डोज अगर छुटा हुआ हो तो वो आके सेंटर पर टिका दिला सकता है जो निशुल्क होगा. इस टिकाकरण में बारह जानलेवा बिमारी, जैसे गला घोटू, काली खांसी, खसरा, रूबेला, पोलियो, निमोनिया, जापानी इसेफिटिश इत्यादि बिमारी से बच्चे को बचाता है. गर्भवती महिलाओं को भी टीडी का टीका दिया जायेगा. अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्य, स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, बीसीएम सचिन कुमार, आशीष कुमार झा, बीएमसी शमायरा परवीन, सीएचओ पल्लवी कुमारी, एएनएम गुड़िया कुमारी, रंजू कुमारी, एएनएम एएफ ललिता देवी, आशा रंभा देवी सीता देवी, गायित्री देवी डीओ अखलेश कुमार, उज्जवल कुमार आदि मौजूद थे.

हेल्थ वेलनेस सेंटर नीरपुर चन्नी व झोला बथना में टीकाकरण का कार्य शुरू

अमदाबाद. प्रखंड के हेल्थ वेलनेस सेंटर नीरपुर चन्नी व झोला बथना में रविवार को फीता काटकर टीकाकरण की शुरुआत की गयी. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बीएमई चंदन कुमार ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर में सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को टीकाकरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उद्घाटन के बाद नीरपुर चन्नी में 23 व झोला बथना में 26 गर्भवती महिला व बच्चों को टीकाकरण किया गया. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सुधीर कुमार धीर, यूनिसेफ के बीएमसी नवीन कुमार गौतम, लेखपाल अरुण गांधी, एएनएम चांद मुनि मुर्मू, सुलोचना कुमारी, नीलू कुमारी, जुली कुमारी, आशा फैसिलिटेटर रानी देवी, अंजली देवी, संध्या देवी, आशा हीरामंती कुमारी, चंचला देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…