जलजमाव से मुक्ति दिलाने की मांग
एएएम चिल्ड्रेंस एकेडमी के प्राचार्य सुनील कुमार सिन्हा ने तीनगछिया- हफला सड़क पर जलजमाव से हो रही परेशानी की ओर नगर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने बताया कि तीनगछिया हफला रोड पर झा टोला के नजदीक जलजमाव रहने के कारण छात्र छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। इस सड़क पर सरकारी स्कूल सहित 4 विद्यालय अवस्थित हैं। प्रतिदिन छोटी मोटी दुर्घटना हो रही है। पैदल और साइकिल सवार छात्र छात्राओं के लिए भी इस सड़क पर चलना दूभर हो गया है। उन्होंने नगर आयुक्त से प्राथमिकता के आधार पर जलजमाव की समस्या का हल करने का आग्रह किया है।